मेरठ, नवम्बर 4 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सत्र 2024-25 के लिए सभी संबद्ध विद्यालयों का विद्यालय शैक्षणिक प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। यह पहल बोर्ड के डेटा-आधारित विश्लेषण और साक्ष्य-आधारित शैक्षणिक योजना को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। रिपोर्ट कार्ड से सीबीएसई ने विद्यालयों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन का समग्र विश्लेषण प्रदान किया है, जिससे वह अपनी मजबूतियों और सुधार की संभावनाओं की स्पष्ट पहचान कर सकें। गार्गी गर्ल्स स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. वाग्मिता त्यागी का कहना है कि यह अच्छी पहल है। इससे स्कूलों को स्वयं का आंकलन होगा। रिपोर्ट में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में विद्यालयों के परिणामों की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय औसत से तुलना की गई है। इससे प्रत्येक विद्यालय यह समझ सकेगा उसकी स्थिति र...