पटना, नवम्बर 12 -- सीबीएसई की ओर से किशोरों के कल्याण, उनके मानसिक स्वास्थ्य, उनके लिए नया विकल्प तैयार करने आदि को लेकर बड़ा मोर्चा खोल दिया गया है। बोर्ड की ओर से 5 दिसंबर को द्वारका स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय किशोर सम्मेलन 2025 का आयोजन होगा। इसमें किशोरों के कल्याण की रुपरेखा तैयार की जाएगी। सम्मेलन किशोरों को सशक्त बनाना : आवाज, विकल्प और कल्याण विषय पर आधारित होगा। जिसका नारा है 'हर किशोर के लिए सुरक्षित स्थान बनाना'। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को सुरक्षित, समावेशी और पोषण करने वाला वातावरण प्रदान करना है। इसमें किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य, सोशल मीडिया के प्रभाव, बुलिंग, स्वस्थ आदतें और कॅरियर की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही स्कूलों काउंसिलिंग इको सिस्टम को भी सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर चर्चा होगी...