संभल, अगस्त 28 -- सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल इंटर के विद्यार्थी अब बिना अपार आईडी और 75 प्रतिशत से कम उपस्थित होने पर परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यह जानकारी गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के जनपद के नोडल प्रभारी व प्रधानाचार्य आरआरके इंटर कॉलेज संजय पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई ने निर्देश जारी किया कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी अब बोर्ड की परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। यदि कोई मान्यता प्राप्त विद्यालय इसका उल्लंघन करता है, तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इसमें केवल विशेष परिस्थितियों में ही उपस्थिति में 25 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान है। और इसके लिए विद्यार्थी को आवश्यक दस्तावेज स्कूल में जमा करने होंगे। इस बार सख्त रुख अपनाते हुए बोर्ड ने यह भी निर्देश जारी किया कि अचानक स्कूलों के उपस्थित...