प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने 10वीं के टॉप टेन मेधावियों की सूची बुधवार को जारी कर दी। प्रयागराज रीजन के 49 जिलों में 2085 स्कूलों से 10वीं में सफलता पाने वाले 2,12,311 छात्र-छात्राओं में से तीन मेधावियों ने सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के आधार पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। दस मेधावियों में दो सुल्तानपुर के हैं। अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, अम्बेडकरनगर, औरैया, महराजगंज, प्रयागराज और रायबरेली के एक-एक छात्र को टॉप टेन में स्थान मिला है। अवध इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या के अभिनव पांडेय, सेंट फ्रांसिस स्कूल अनपरा सोनभद्र की वैष्णवी श्रीवास्तव और लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता वाराणसी की मानसी पांडेय ने 500 में से 494 (98.8 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्र...