अमरोहा, फरवरी 15 -- अमरोहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में शनिवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन कक्षा 10 के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। कुल दस केंद्रों पर 3278 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 16 अनुपस्थित रहे। जिले में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं, जो चार अप्रैल तक चलेंगी। शनिवार को पहले दिन सिर्फ कक्षा 10 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। सभी दस केंद्रों पर 3294 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन 3278 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पहले दिन की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रश्न पत्र सरल आने पर हंसते हुए चेहरे परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले। पेपर अच्छा ज...