बिहारशरीफ, मई 13 -- सीबीएसई : कैम्ब्रीज ग्रुप के 70 फीसदी से अधिक बच्चों ने टॉप रिजल्ट लाकर बढ़ाया मान परीक्षा परिणाम आने पर छात्र-छात्राओं में परवान पर रहा उत्साह सुबह से ही रिजल्ट को लेकर अभिभावक और बच्चे थे उत्साहित छात्रों ने गत साल से किया बेहतर प्रदर्शन, लोगों ने छात्रों को दी बधाई फोटो : सीबीएसई रिजल्ट 01 : सीबीएसई रिजल्ट आने के बाद मंगलवार को बिहारशरीफ पहड़पुरा कैम्ब्रीज ग्रुप परिसर में गुरुजनों के साथ खुशी मनाते छात्र-छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सीबीएसई 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को एक साथ आया। पहले 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसके ढाई घंटा बाद 10वीं का भी परिणाम पोर्टल पर जारी किया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्रों व अभिभावकों में काफी उत्सुकता थी। इस बार का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतर रहा...