प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार को हुई। इसमें 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह हाईस्कूल की परीक्षा में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। नोडल अफसर सहित सीबीएसई के अफसर परीक्षा की पारदर्शिता के लिए केंद्रों का भ्रमण करते रहे। सोमवार को सीबीएसई की इंटरमीडिएट के फिजिकल एजूकेशन विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए कुल 1565 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके सापेक्ष 1531 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। दूसरी पॉली में हाईस्कूल के फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर विषय की परीक्षा के लिए कुल 418 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके सापेक्ष 417 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। नोडल अफसर बीके सोनी ने बताया कि दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्ता...