मुरादाबाद, फरवरी 15 -- सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। जिले में हाईस्कूल और इंटर में कुल 9500 बच्चे इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं, जिनके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। अंग्रेजी का आसान पेपर देख बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी। एग्जाम देकर निकले बच्चों ने बताया कि पेपर काफी सरल आया था। 80 नंबर के प्रश्न पत्र में उन्हें कहीं से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। इंग्लिश लैंग्वेज के इस पेपर में उनका यह मानना है कि नंबर काफी अच्छे मिलेंगे। इससे पहले जिले के 12 केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से ही बच्चे पहुंचने लगे थे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक संपन्न हुई। इस बीच केंद्रों पर काफी सख्ती रही। बता दें कि सीबीएस...