शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- जिले में गुरुवार को सीबीएसई परीक्षा 9 केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें हाईस्कूल में साइंस का पेपर कराया गया। पंजीकृत 3362 परीक्षार्थियों में 3340 ने परीथा दी। जिसमें 22 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। जबकि इंटरमीडिएट में किसी भी विषय का पेपर नहीं हुआ। बता दें कि परीक्षा का आयोजन तक्षशिला पब्लिक स्कूल, श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल, मारवाह मॉडर्न स्कूल पुवायां, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दो, लिटिल फ्लावर कांवेंट स्कूल पुवायां, गुरु तेग बहादुर एकेडमी बंडा और दि रेनेसां एकेडमी तिलहर में कराया गया। सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राजीव मोहन पाण्डेय ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो गई है। किसी तरह की कोई शिकायत कि...