बुलंदशहर, फरवरी 17 -- जिले में 26 केंद्रों पर सोमवार से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। 10वीं की परीक्षाएं शनिवार से आरंभ हो गई थीं। केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा था। सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार जिले में परीक्षाओं को कराया जा रहा है। केंद्रों पर 10वीं फिजिकल एक्टिविटी का पेपर भी हुआ था इसमें कोई छात्र अनुपस्थित नहीं रहा। मुख्य विषयों की परीक्षाएं अब शुरू हो गई हैं। सचल दलों ने भी केंद्रों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को कराने के लिए की सातों तहसीलों में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं की शुरूआत 10वीं के पेपर से 15 फरवरी से हुई थी। जिसके बाद अब सोमवार से इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन 12वीं फिजिककल एजूकेशन का पेपर हुआ इसमें 6,166...