मेरठ, अक्टूबर 31 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सत्र 2025-26 में 10-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का फाइनल कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। बोर्ड ने पहली बार परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले कार्यक्रम जारी किया है, ताकि छात्र तैयारी पर अच्छे से फोकस कर सकें। कार्यक्रम जारी होते ही स्कूलों ने प्री बोर्ड परीक्षाओं पर काम शुरू कर दिया है। छात्रों के पास तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अब केवल साढ़े तीन माह का समय है। केएल स्कूल के प्रधानाचार्य और सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर के अनुसार सीबीएसई ने स्कूलों को बोर्ड के अनुसार तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं। इस साल से कक्षा नौ और 11वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं से छात्र-छात्राओं की मुख्य परीक्षा की तैयारियों का मूल्यांकन होगा। बोर्ड परीक्षाएं सुब...