गंगापार, मई 15 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, वात्सल्य कैंपस गौहनिया की ओर से गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित और सराहना करना है। उक्त कार्यक्रम छात्रों की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता को पहचान दिलाने के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने टॉपर्स और उनके अभिभावकों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने शैक्षणिक सफलता प्राप्त करने में निरंतर प्रयासों और आत्मअनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद स्कूल कोऑर्डिनेटर साधना ...