रुडकी, फरवरी 15 -- सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। अंग्रेजी का आसान पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे दिख उठे। हालांकि पहले दिन 17 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रुड़की क्षेत्र में 19 केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को 10वीं अंग्रेजी का पेपर था। परीक्षा के लिए 6252 छात्र पंजीकृत थे। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी प्रमाण पत्र जांचे गए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित होने के चलते उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखवाया गया। इस दौरान अकेले परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को फोन, स्मार्ट वॉच आदि रखने में परेशानी ह...