पटना, नवम्बर 10 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी पॉलिसी बनाई है। सीसीटीवी पॉलिसी देशभर के स्कूलों के साथ- साथ विदेशों में भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए भी बनाई गई है।इसके तहत जिन स्कूलों को अपने स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सहमती देनी है। उनको बोर्ड को सहमती देने से पहले स्कूलों के परीक्षा हॉल में सीसीटीवी अवश्य रूप से इंस्टॉल कराना होगा। जिन स्कूलों में सीसीटीवी इंस्टॉल नहीं होगा बोर्ड की ओर से उन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। सीबीएसई ने 10वीं-12वीं 2026 की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। दोनों की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा हॉल के प्रवेश-निकास द्वार और डेस्क पर होना चाहिए कवरेज : पॉलिसी के अ...