हल्द्वानी, फरवरी 13 -- - हल्द्वानी में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 21 केन्द्र - 15 फरवरी से शुरू होनी हैं परीक्षाएं हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए नैनीताल जिले में 39 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें हल्द्वानी के 21 केन्द्र भी शामिल हैं। स्कूलों को परीक्षाओं के संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सीबीएसई की समन्वयक मंजू जोशी ने बताया कि जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, वहां पर प्रधानाचार्यों को गाइडलाइन की जानकारी दे दी गई है। कितने छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, अभी इसकी जानकारी सीबीएसई की ओर से नहीं दी गई है। समन्वयक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दे दिए गए हैं। सभी परीक्षार्थी परी...