प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सीबीएसई की ओर से मंगलवार को दसवीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसमें जिले के कई स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा तो कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल के साथ पूरे परिवार को गौरवान्वित किया। परिणाम देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और परिवार के साथ बेल्हा देवी धाम जाकर मां के चरणों में माथा टेक कर आशीष लिया। यूपी बोर्ड और आईसीएसई परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित हो चुका था ।ऐसे में सीबीएसई के छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को सुबह से ही सीबीएसई स्कूलों में हलचल बढ़ गई थी। कारण स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य की ओर से छात्र-छात्राओं से रिजल्ट देखने के लिए स्कूल पहुंचने की अपील की गई थी। नतीजा सुबह 10 बजे से ही ...