मोतिहारी, नवम्बर 19 -- पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों की रुचि और योग्यता के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने दिशा में पहल की है। गणित के साथ अब विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा भी बेसिक और एडवांस्ड (स्टैंडर्ड) स्तर पर होगी। यह व्यवस्था नए सत्र से (2026-27) से नौवीं कक्षा के लिए लागू होगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इसे 2028 से लागू किया जाएगा। वर्तमान में 10वीं की गणित विषय में बेसिक और स्टैंडर्ड की परीक्षाएं होती हैं। लेकिन विज्ञान में ऐसा नहीं है। 12वीं में दोनों ही विषयों में ऐसा नहीं होता है। इस नए प्रारूप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी एप्टीट्यूड (रुचि क्षमता) के आधार पर सही विषय चुनने में मदद करना है। बेसिक स्तर उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जो उच्च कक्षाओं में गणित या विज्ञान को मुख्य विषय के रूप...