कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गईं। 10वीं में इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिट्रेचर) का पेपर आसान रहा। अलग-अलग सेट से परीक्षाएं कराई गईं। छात्रों का कहना था कि प्रश्न संख्या अधिक होने के कारण टाइम मैनेजमेंट का रोल अधिक रहा। 10वीं में 273 छात्र गैरहाजिर रहे। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा सभी 27 सेंटरों पर हुई। यहां कुल 11686 को परीक्षा देनी थी लेकिन 11413 ने परीक्षा दी। इसी तरह 12वीं में एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर था जिसमें 276 छात्रों को बैठना था लेकिन 07 छात्र गैरहाजिर रहे। सेंटरों पर निगरानी के लिए उड़नदस्ते भी केंद्रों पर आते रहे। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर और ऑक्सफोर्ड मॉडल के बच्चों ने बताया कि 10वीं इंग्लिश का पेपर पिछले कुछ वर्षों ...