नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों तथा उनके अभिभावकों के लिए परीक्षा परिणामों के बाद उत्पन्न मानसिक तनाव और चिंता को कम करने के उद्देश्य से वार्षिक पोस्ट-रिजल्ट साइकोसोशल काउंसलिंग सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा 13 मई को शुरू हो गई और अब यह 28 मई 2025 तक जारी रहेगी। इस पहल के तहत छात्रों और अभिभावकों को 15 दिनों तक निःशुल्क टेली-काउंसलिंग की सुविधा दी जा रही है। यह सेवा बोर्ड की उन दो चरणों वाली काउंसलिंग योजना का दूसरा हिस्सा है, जिसका पहला चरण परीक्षाओं के दौरान शुरू किया गया था। अब परिणाम जारी होने के बाद दूसरा चरण छात्रों को मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से आरंभ हुआ है। सीबीएसई की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि इस सेवा में...