हापुड़, मार्च 19 -- सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जारी हैं। मंगलवार को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान विषय का परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। पेपर आसान रहा। परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। सिटी कोर्डिनेटर मीना आनंद ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को 834 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। जबकि 10 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं, पेपर आसान रहा। पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिले रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...