मेरठ, जून 23 -- मेरठ। अंसार फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को स्टार हेरिटेज बैंकट हाल में सम्मानित किया गया। सीबीएसई के 21 मेधावी, यूपी बोर्ड के 125 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा 170 मेधावियों को सम्मानित किया। संचालन संस्था के सचिव नायाब आलम ने किया। बताया कि दीनी तालीम हिफ्ज मुकम्मल करने वाले 24 छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। मुख्य अतिथि शहर काजी डॉ. जैनुस सलिकीन सिद्दीकी रहे। सदारत हाजी रईसुद्दीन अध्यक्ष बुनकर एसोसिएशन मेरठ ने की। सपा विधायक हाजी रफ़ीक़ अंसारी , मौ अल्ताफ़, जावेद इक़बाल, मुईनुद्दीन अंसारी समाजसेवी, शफीक अहमद दीनुलहुदा, शमा इक़बाल, उवैस अंसारी रहे। संयोजक साजिद अनवर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुनीर अहमद, इरशाद अहमद, बाकिर एडवोकेट, शाहबाज आलम, डॉ. मुहम्मद...