किशनगंज, मई 14 -- किशनगंज एक संवाददाता। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। दसवीं की परीक्षा में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आदित्य कुमार दुबे ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने। जबकि श्रुति आनंद ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर रही। वही दिशा जैन ने 95 .8 % अंक प्राप्त कर थर्ड टॉपर रही। इसके अलावा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में पलक प्रिया, अदीबा अजहर, नबील आजाद, अंतरा चक्रवर्ती, देवरपन भौमिक, संचित राज, उन्नति जैन फरहान शम्स, श्रेया दास,प्रगति कुमारी दास, हरीश हयात, हिमनीष साहा श्रेयश, कौशिक आनंद, मेघना कश्यप, सक्षम कुमार, शौर्य श्रेष्ठ मान्या जैन, सिद्धांत तिवारी दीपा नीता, कृष कु...