हजारीबाग, फरवरी 15 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। सीबीएसइ बोर्ड दसवीं की परीक्षा शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रो पर शुरू हुई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्रो पर पहुंच गये थे। शुरूआती जांच के बाद परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। डीएवी स्कूल के प्राचार्य सह सीबीएसइ के सीटी कॉर्डिनेटर डॉ रजनीश कुमार ने निर्धारित समय 10 बजे तक परीक्षा केंद्रो पर पहुंचने की अपील परीक्षार्थियों से किया था। शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जारी सीबीएसइ के गाइडलाइन का पालन केंद्रो पर किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए सीटी कॉर्डिनेटर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। उन्होंने छात्रों से तनाव मुक्त रह कर परीक्षा दे...