प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड की डाउन मेन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। शनिवार को करछना-भीरपुर खंड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान केवल छह घंटे 40 मिनट में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनों (बीसीएम) के माध्यम से कुल 2421 मीटर ट्रैक पर बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अरुण कुमार के नेतृत्व में एक बीसीएम मशीन से 1255 मीटर तथा दूसरी बीसीएम मशीन से 1166 मीटर ट्रैक पर कार्य किया गया। बैलास्ट क्लीनिंग से ट्रैक की जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ हुई और स्थिरता व सुरक्षा में सुधार हुआ। डीआरएम ने इंजीनियरिंग सहित सभी विभागों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए इसे उत्कृष्ट समन्वय...