बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में तीन दिवसीय भ्रमण पर आई भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केन्द्रीय स्वास्थ्य आसूचना ब्यूरो (सीबीएचआई) की रिजनल टीम ने जांच के बाद सीएमओ को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में तमाम प्रकार की खामियां दिखी हैं, जिसे सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। टीम में शामिल सीबीएचआई की डिप्टी डायरेक्ट दीक्षा सचदेवा, अभिषेक सिंह और शेष कुमार मौर्य ने सीबीएचआई एंड यूडीएसपी पोर्टल पर कम्निकेशन एंड नान कम्निकेशन डिजीज से संबंधित डाटा की नियमित प्रविष्टि की वास्तविक स्थिति जांची। मेडिकल कॉलेज कैली, जिला चिकित्सालय, आईपीएचएल पैथालॉजी, जिला महिला चिकित्सालय, यूपीएचसी बरदहिया, सीएचसी कप्तानगंज, हर्रैया, विक्रमजोत, पीएचसी छावनी का भ्रमण किया एवं ओपीडी, आईपीडी रजिस्टर से रिपोर्ट सीडी/एनसीडी को क...