रिषिकेष, नवम्बर 14 -- राष्ट्रीय सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) प्रतियोगिता में एसडीआरएफ उत्तराखंड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने टीम को ट्रॉफी एवं 75,000 की धनराशि बतौर पुरस्कार प्रदान की। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीम ने राष्ट्र स्तरीय मंच पर अपने कौशल और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है, जो पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी ने टीम को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ उत्तराखंड की यह सफलता टीमवर्क, सशक्त प्रशिक्षण एवं समर्पित कार्यशैली का प्रमाण है, जो राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाती है।...