बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो, वरीय संवाददाता। बोकारो में औद्योगिक आपदाओं से निपटने की तैयारी का आकलन करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से एक महत्वपूर्ण टेबल टॉप बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त सह डीडीएमए अध्यक्ष अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में गुरुवार (कल) बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट में प्रातः 10.30 बजे आयोजित होने वाली लेवल-3 सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर) मॉक ड्रिल की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। हाल की औद्योगिक दुर्घटनाओं के कारण बीएसएल चुना गया अभ्यास स्थल : जिले में पिछले कुछ महीनों के दौरान कई औद्योगिक हादसे सामने आए हैं। इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने उच्च स्तरीय अभ्यास के लिए बीएसएल प्लांट को सबसे उपयुक्त स्थल माना है। म...