रुडकी, अक्टूबर 1 -- ग्रामीण विकास केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चन्द्र शेखर ने बुधवार को सीबीआरआई में देश का पहला थ्रीडी कंक्रीट प्रिंटेड ग्रामीण आवास का शुभारंभ किया। साथ ही, रुद्राक्ष उत्तराखंड में ग्रामीण आवास पुस्तक का विमोचन किया। उद्घाटन समारोह से पहले डॉ. शेखर ने सीबीआरआई के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों का भी अवलोकन किया। सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की उन्होंने सराहना की। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. आर प्रदीप कुमार ने उनका स्वागत किया। सीबीआरआई के राजेंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शेखर ने कहा कि कच्ची दीवारों से थ्रीडी प्रिंटिंग तक भारत ने सभी के लिए सुरक्षित, मजबूत और टिकाऊ घर उपलब्ध कराने की अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। ये थ्रीडी प्रिंटेड घर केवल तकनीक नहीं हैं, बल्कि एक ऐसे भविष्य का प्रतीक हैं, ...