रुडकी, नवम्बर 6 -- सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की ने गुरुवार को सीएसआईआर इंटीग्रेटेड स्किल इनिशिएटिव कार्यक्रम के अंतर्गत कॉम्सोल मल्टीफिजिक्स सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में मल्टीफिजिक्स मॉडलिंग और सिमुलेशन तकनीकों की समझ को सुदृढ़ करना और वैज्ञानिक सिद्धांतों, व्यावहारिक प्रयोगों के बीच एक मजबूत सेतु स्थापित करना था। कॉम्सोल मल्टीफिजिक्स एक जनरल-पर्पज सिमुलेशन सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग इंजीनियरिंग, वैज्ञानिक अनुसंधान, शिक्षा एवं औद्योगिक क्षेत्रों में डिजाइन, मॉडलिंग और विश्लेषण के लिए व्यापक रूप से किया जाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया और सॉफ्टवेयर के माध्यम से व्यावहारिक सिमुलेशन प्रशिक्ष...