रुद्रप्रयाग, अगस्त 31 -- पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार के प्रयास तेज होने लगे हैं। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ( सीबीआरआई) के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने तुंगनाथ मंदिर का भू-तकनीकी सर्वे कर दिया है। जबकि सर्वे रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद डीपीआर बनाई जाएगी जिसके अनुरूप मंदिर का रखरखाव एवं संरक्षण कार्य किया जाएगा। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ( सीबीआरआई) के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने बीते 30 अगस्त को तुंगनाथ मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भू-तकनीकी सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद डीपीआर बनाई जाएगी। जिसके आधार पर कार्य किया जा सके। द्विवेदी ने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के निर्मा...