हरिद्वार, मई 27 -- हरिद्वार। सीबीआई दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.7 लाख रुपये ठग लिए। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक आर्यनगर निवासी मीनू अग्रवाल ने शिकायत कर बताया कि कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात देहरादून बल्लावाला निवासी आदित्य कुमार पुत्र राम चंद्र से हुई थी। आरोप है कि आरोपी ने उसे दिल्ली के सीबीआई विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और उसके लिए 1 लाख 7 हजार रुपये की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...