मेरठ, जुलाई 4 -- केनरा बैंक में बकाया अदायगी के बाद सेटलमेंट व एनओसी को लेकर रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमे के बावजूद शिकायतकर्ता भटक रहा है। सीबीआई ने 18 जून को ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद भी शिकायतकर्ता को मकान पर कब्जे के लिए परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने डीएम, एसएसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जाकिर कॉलोनी निवासी शरीफ सैफी ने शिकायत में कहा कि केनरा बैंक शताब्दीनगर शाखा से 2018 में सात लाख और पांच लाख का लोन लिया था। लोन के बदले 40 मीटर का मकान गिरवी रखा था। 2023 में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में सात लाख 20 हजार रुपये जमा कर सेटलमेंट तय किया था और पूरी राशि जमा कर दी थी। बावजूद इसके दबाव बनाकर रिश्वत की मांग की गई थी। मना करने के बावजूद बैंक अधिकारियों ने साजिश कर मकान बेच दिया। सीबीआई गाजिय...