हाथरस, मई 17 -- फोटो कैप्शन- फोटो कैप्शन- 46 राजीव के घर के बाहर लगा बोर्ड 47- गांव के बाहर लगी भीड़ सीबीआई ने हाथरस के एक सिमकार्ड वि्क्रेता को किया गिरफ्तार -फर्जी सिम के जरिए लोगों के साथ हो रही है ठगी -दिल्ली सीबीआई में दर्ज मुकदमे में हाथरस के तीन शामिल -स्थानीय पुलिस को नहीं पूरे प्रकरण की अभी तक कोई जानकारी हाथरस,कार्यालय संवाददाता। असली ग्राहक की दो बार केवाईसी करके धोखे से दूसरी सिम कार्ड एक्टिवेट करने के मामले में हाथरस के तीन लोग शामिल है। सीबीआई ने एक सिम विक्रेता को दस मई को ही गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। फर्जी नाम-पते से जारी सिम कार्ड के जरिये होने वाले साइबर फ्रॉड में हाथरस के तीन लोग शामिल निकले है। यह फर्जीवाड़ा प्रदेश के छह जिलों में हो रहा था। सीबीआई ने इनके ठिकानों पर ...