झांसी, जनवरी 5 -- झांसी में सीबीआई कारवाई की परत प्याज के छिलकों सी उतर रही है। इस मामले में एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। सीबीआई ने प्रभा भंडारी और दूसरे आरोपी को घर से पकड़ा जबकि तीसरे आरोपी की हिरासत के लिए पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर सड़क पर तफरी करती रही। जब तीसरा आरोपी कर अधीक्षक भी हांथ लगा तो प्लान बी तैयार किया गया। इसमें रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी से मदद मांगी गई। सीबीआई शहर के बाहर गई ही नहीं। उन्होंने सभी आरोपियों को बेतवा भवन में पूछताछ के लिए रखा। यहीं पर उनसे करीब चार घंटे पूछताछ हुई और उसके बाद यूपी 32 वाली एक गाड़ी के अलावा बाकी सारी टैक्सी कोटे की गाड़ियों से लखनऊ रवाना हुए। ये खबर खुद उस शख्स ने पुख्ता की जिसने बेतवा भवन में चाय पानी से लेकर खाने की व्यवस्था की इस मामले में मोड़ तब आया जब व्यापारी उनके ठिकानों पर न...