लखनऊ, नवम्बर 24 -- -पिछले साल सरगना सीबीआई के छापे में बच निकला था, 14 लाख नगद बरामद लखनऊ, विशेष संवाददाता सीबीआई की दिल्ली टीम ने लखनऊ के विकासनगर में चल रहे अवैध काल सेंटर का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना विकास कुमार निमार को गिरफ्तार कर लिया। इस काल सेंटर की सूचना मिलने पर पांच दिन पहले टीम लखनऊ आ गई थी। लम्बी पूछताछ के बाद विकास को कोर्ट में पेश किया गया। विकास कुमार अंतराष्ट्रीय साइबर नेटवर्क सिंडिकेट के सरगना के तौर पर लम्बे समय से गिरोह से जुड़ा है। सीबीआई ने पिछले साल पुणे से फरार हुए विकास कुमार का गिरफ्तारी वारंट भी वहां की कोर्ट से लिया था। पिछले साल सीबीआई के छापे में फरार हुआ था सीबीआई ने वर्ष 2024, सितम्बर में विशाखापतनम, हैदराबाद और पुणे में चार अवैध काल सेंटर को पकड़ा था। उस समय दो दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए थे। तब विक...