बांका, दिसम्बर 26 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में लगभग दस वर्षों बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी अमित कुमार सिंह उर्फ राकेश कुमार(भागलपुर नवगछिया निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गुरूवार को बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया गया। सीबीआई द्वारा यह मामला आरसी संख्या 221/2015/E0003 के तहत 23 जनवरी 2015 को आर्थिक अपराध शाखा-III, नई दिल्ली में दर्ज किया गया था। मामला केरल के त्रिवेंद्रम निवासी पीड़ित आईवी सदानंदन की शिकायत पर दर्ज हुआ था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि जाली भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के प्रमाणपत्रों और आरबीआई, सीबीआई तथा ब्रिटिश पुलिस के अधिकारियों का रूप...