नई दिल्ली, जून 26 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिजीत सरकार हत्याकांड में फरार आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। वह मामले की शुरुआत से ही फरार था और कभी जांच में शामिल नहीं हुआ। अभिजीत सरकार की हत्या से संबंधित मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने दर्ज किया था। जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने फरार आरोपी समेत 20 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को सत्र अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...