मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खुशी अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआई के इंस्पेक्टर गौरव मिश्रा और मधुरेश कुमार शनिवार को नगर थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार साल पुरानी वर्ष 2021 की स्टेशन डायरी मांगी। काफी देर तक दोनों सीबीआई अफसरों ने स्टेशन डायरी को खंगाला। सूत्रों की माने तो सीबीआई के अधिकारियों ने वर्ष 2021 के स्टेशन डायरी से एक पेज की प्रति भी ली है। इसके बाद दोनों सीबीआई इंस्पेक्टर वापस चले गए। खुशी अपहरण कांड का वर्ष 2021 में शहर के रेड लाइट एरिया से जुड़ाव सामने आया था। खुशी के परिजन एक संदिग्ध की सूचना पर रेड लाइट एरिया पहुंचे थे। रेड लाइट एरिया में नाबलिग बच्चियों की खरीद फरोख्त का पुराना नेटवर्क सक्रिय है। इसी नेटवर्क में बच्ची को बेचे जाने की सूचना खुशी के परिजनों को दी गई थी। इसके बाद एक कोठे पर पहुं...