अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। गाजियाबाद से आई सीबीआई टीम ने सोमवार को अमरोहा की आवास विकास कॉलोनी में जीएसटी कार्यालय पर छापा मारकर जीएसटी अधिकारी और एक वकील को कारोबारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। करीब एक घंटे तक रुकी टीम जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को अपने साथ ले गई। रिश्वत कर खत्म कराने के एवज में मांगी गई थी। वकील के जरिए कारोबारी की कर अधिकारी से बात चल रही थी। गजरौला निवासी एक कारोबारी की कंपनी पर कुछ जीएसटी कर बकाया चल रहा था। कार्यालय द्वारा उन्हें बकाया कर जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि कर निपटाने के लिए अधिकारी द्वारा कारोबारी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसे लेकर कारोबारी की एक वकील के जरिए बातचीत चल रही थी। आरोप है कि कर अधीक्षक ने मामला निपटाने के बदले में चार लाख रु...