अमरोहा, जून 11 -- कारोबारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सीजीएसटी के कर अधीक्षक और अधिवक्ता के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी सोमवार देर रात तक जारी रही। कार्यालयों के साथ ही दोनों के घरों को खंगालने वाली टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और विभागीय फाइलों को भी कब्जे में लिया है। इसके अलावा कम्प्यूटर और लैपटॉप का डेटा पैन ड्राइव में स्टोर करने की चर्चा है। वहीं, कार्रवाई के चलते मंगलवार को विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही वकीलों के बीच हड़कंप मचा रहा। घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार अमित खंडेलवाल जिला टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव भी हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम ने दोनों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि...