उन्नाव, मई 16 -- सुमेरपुर, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवंतनगर स्थित "अमित टेलीकॉम" नामक मोबाइल टेलीकॉम दुकान पर फर्जी सिम कार्ड बेचने का गंभीर आरोप लगा है। दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओ-द्वितीय थाने में एक विस्तृत एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कुल 39 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस एफआईआर में उन्नाव के आशीष नामक दुकानदार की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए सूत्रों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सीबीआई की एक विशेष टीम ने भगवंतनगर गढेवा स्थित अमित टेलीकॉम की दुकान पर छापेमारी की थी। जांच दौरान टीम को ऐसे कई दस्तावेज और साक्ष्य प्राप्त हुए, जिनसे यह संकेत मिला कि फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर सिम कार्ड जारी किए गए थे और उन्हें अवैध रूप से सक्रिय ...