नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सीबीआई ने इंटरपोल द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन हेची-6 में सक्रिय रूप से भाग लिया है। इस अभियान का उद्देश्य सात विशिष्ट प्रकार के अपराधों, साइबर-सक्षम वित्तीय अपराध, वॉयस फिशिंग, प्रेम/रोमांस घोटाला, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, निवेश धोखाधड़ी, अवैध ऑनलाइन जुए से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग, व्यावसायिक ईमेल समझौता और ई-कॉमर्स धोखाधड़ी को लक्षित करना है। ऑपरेशन हेची-6 के दौरान, सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय संचालन प्रभाग ने एफबीआई, अमेरिकी न्याय विभाग और जर्मन अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान आठअपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 45 संदिग्धों की पहचान की गई। ये अपराधी अंतरराष्ट्रीय साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों में शामिल थे और नाबालिग लड़कियों के साथ ऑनलाइन यौन अपराध कर रहे थे। अपराधियों से 66,340 डॉलर की...