विकासनगर, जनवरी 4 -- अंकिता हत्याकांड में प्रदेश सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यह संकल्प कैंडल मार्च न सिर्फ एक श्रद्धांजलि है, बल्कि सत्ता के संरक्षण में पल रहे अपराध के खिलाफ जनप्रतिरोध का प्रतीक भी है। उन्होंने सरकार पर प्रकरण में नए खुलासों के बाद सामने आए तथाकथित वीआइपी को बचाने का आरोप लगाया। कहा कि प्रकरण की देश की शीर्ष अदालत या उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग जनता कर रही है। सरकार मूकदर्शक बनी है। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई से लगातार बच रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...