ग्रेटर नोएडा, मई 14 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिल्डर और बैंक गठजोड़ की जांच तेज कर दी है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-17ए स्थित सुपरटेक की अपकंट्री, सेक्टर- 22डी स्थित ओसिस रियलटेक की ट्रैंडस्टैंड और जेपी ग्रुप की कोव और कासिया परियोजनाएं जांच के दायरे में आ गई हैं। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबवेंशन स्कीम में सीबीआई ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा यह जांच की जा रही है। सीबीआई ने पिछले सप्ताह यीडा को औपचारिक पत्र भेजकर प्रमुख बिल्डरों की परियोजनाओं से जुड़े दस्तावेजों की मांग की थी। इन दस्तावेजों में भूमि आवंटन से संबंधित फाइलें,लीज डीड,स्वीकृत भवन योजना,भुगतान रिकॉर्ड,बिल्डरों और प्राधिकरण के बीच हुए पत्राचार शामिल रहे। अब सीबीआई की जांच के दायरे में क्षेत्र क...