रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- खटीमा। यूकेएसएससी नकल प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति पर खटीमा के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया। अभ्यर्थियों ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर छात्रों की आड़ में राजनीति करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि धामी सरकार ने मुख्य आरोपियों को जेल भेजकर एसआईटी गठित की और अब सीबीआई जांच की सिफारिश कर छात्र हितों को प्राथमिकता दी है। अमित कुमार, राहुल सिंह, उमेश सिंह, समीर सिंह, पीयूष सिंह, गिरीष सिंह, मनोज चौसाली, भुवन भट्ट, आरती राणा, श्वेता गौतम, अभिलाषा राणा, सपना राणा,साक्षी राणा, राधेश्याम सिंह, धर्मेंद्र बोहरा आदि थे, उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री क...