लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सीबीआई ने रेलवे ठेके हासिल करने के लिए फर्जी एफडी लगाने के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सीबीआई ने रेलवे के कुछ कर्मचारियों से सवाल जवाब किए। इन लोगों ने फर्जी एफडी पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए है। सीबीआई जल्दी ही ठेकेदारों को नोटिस देकर कार्यालय में पूछताछ करेगी। सीबीआई ने फर्जी एफडी लगाने की शिकायत मिलने पर लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के डीआरएम कार्यालय में निरीक्षण किया था। इस दौरान दो दर्जन से अधिक एफडी और अन्य दस्तावेज सीबीआई ने जब्त कर लिए थे। इसी मामले में सीबीआई ने रेलवे के कुछ कर्मचारियों से एफडी को लेकर पूछताछ की। इस दौरान यह पता करने का प्रयास किया गया कि किस स्तर पर इन एफडी के असली होने के बारे में बैंक से पूछा जाता है। क्या इस एफडी के बारे में कोई शपथ पत्र लिया जाता है। इससे ...