धनबाद, मार्च 5 -- धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों की गर्दन लगातार सीबीआई के शिकंजे में फंस रही है। हाल ही में धनबाद डिवीजन में पूर्व सीनियर डीईई रहे अभय चौधरी सीबीआई की रडार पर आए थे। अभी अभय चौधरी की रिश्वतखोरी व आय से अधिक संपत्ति मामले की चर्चाएं चल ही रही थीं कि धनबाद डिवीजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दो क्लास वन ऑफिसर घूसखोरी में सीबीआई के हत्थे चढ़ गए। एक के बाद एक ईसीआर के अफसरों का नाम रिश्वतखोरी से जुड़ने के कारण जोन का दामन दागदार होते जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में चीफ लोको इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा से जुड़े रिश्वतकांड में फंसे मुख्य आरोपी डीडीयू के सीनियर डीईई ऑपरेशन सुशांत पराशर का धनबाद से सीधा जुड़ा रहा है। उन्होंने रेलवे में अपनी पारी की शुरुआत धनबाद डीआरएम ऑफिस ...