पटना, अप्रैल 26 -- रेलवे के भ्रष्ट अधिकारी सीबीआई के निशाने पर हैं। सीबीआई पटना की एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) टीम ने बीते दो दिनों में भ्रष्टाचार के मामलों में हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय और डेहरी ऑन सोन स्थित रेलवे कार्यालय की जांच की है। रेलवे विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त जांच के दौरान इन मामलों में दो वरिष्ठ रेल अधिकारी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हाजीपुर स्थित रेलवे के जोनल मुख्यालय में रेलवे ट्रैक निर्माण व मेंटेनेंस से जुड़े वरीय खंड अभियंता (पी-वे) संजय कुमार, जबकि डेहरी मामले में वरीय खंड अभियंता (निर्माण) राजकुमार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। फिलहाल उनको 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इन मामलों में कई अन्य रेल अधिकारी और कर्मी भी जांच के दायरे में हैं। चौकीदार...