रामगढ़, जून 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीबीआई के निशाने पर गिद्दी ए, रेलीगढ़ा और गिद्दी सी परियोजना का अगला कौन व्यक्ति होगा। गिद्दी लोकल सेल में अवैध वसूली मामले में गुरुवार को सीबीआई की एक साथ सात जगहों पर दबिश के बाद शुक्रवार को दिन भर गिद्दी कोयलांचल में यही चर्चा होते रही। लोकल सेल के संबंधित लोगों के साथ साथ अन्य जिसका लोकल सेल से कोई लेना देना नहीं है दोनो तरह के लोग सीबीआई के दबिश को लेकर आपस में बतियाते सुने गए। पर दोनो तरह के लोगों के बतियाने में अंतर रहा। लोकल सेल से जुड़े लोग जहां सीबीआई के दबिश के बाद डर कर अपने बचाव के तरीका ढ़ूढने लेकर एक दूसरे से बतिया कर दुख बांट रहे थे। कह रहे थे कि गिद्दी कोयलांचल अब काम करने लायक नहीं रहा। वहीं दूसरे तरह के लोग जिसे लोकल सेल से लेना देना नहीं है वे मजा लेकर बतिया रहे थे। कह रहे हैं क...