धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीबीआई के डायरेक्टर जनरल (डीजी) प्रवीण सूद सोमवार को धनबाद आ रहे हैं। धनबाद में वे सीबीआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। डीजी के आगमन को लेकर धनबाद सीबीआई दफ्तर में रविवार को तैयारियां होती रहीं। प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 1986 बैच के अफसर प्रवीण सूद मई 2023 से सीबीआई की कमान संभाल रहे हैं। पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने उन्हें सीबीआई निदेशक के रूप में एक साल का सेवा विस्तार दिया था। डीजी के आगमन को लेकर सीबीआई रांची जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन भी धनबाद पहुंचे हैं। डीजी धनबाद सीबीआई के एसपी प्रह्लाद किशोर झा सहित सभी डीएसपी व अन्य अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। वे सीबीआई ऑफिस का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...